VVS Laxman slams Michael Clarke for his recent comments for IPL contract | वनइंडिया हिंदी

2020-04-15 796

VVS Laxman slams Michael Clarke for his recent claims that Australian cricketers suckedup to India captain Virat Kohli for protecting their IPL contracts, saying just being nice to someone doesn't guarantee a spot in the cash-rich tournament.

वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क के उस बयान पर पलटवार किया है है, जिसमें कंगारू दिग्गज ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने इसलिए विराट कोहली को स्लेज नहीं किया था, क्योंकि वे अच्छे बने रहकर आइपीएल का कॉन्ट्रैक्ट बचाना चाहते थे। वीवीएस ने कहा है कि दोस्ती करने से किसी को आइपीएल कॉन्ट्रैक्ट नहीं मिलता ।

#VVSLaxman #MichaelClarke #IPLcontract